This website uses Unicode & Hindi-Devnagri Fonts. If the contents are not viewable in your browser. Please Download the fonts and copy them in c:\windows\fonts folder & refresh the page.
आयुर्वेद शब्द की उत्पति 6000 वर्ष पहले आयु और वेद से हुई, अर्थात जीवन का ज्ञान | यह ऐतिहासिक विज्ञान शरीर, मस्तिष्क, आत्मा तथा भावनाओं व विचारों का संपूर्ण व्यवस्थित ज्ञान प्रदान करता है | शारीरिक स्वास्थय तीन जैविक दोषों से निर्धारित होता है वात, पित्त व कफ | योग द्वारा दोषों का निवारण आयुर्वेद है |
मेडिकल हाऊस रजि. की स्थापना सन् 1935 में लाहौर (पाकिस्तान) में डॉ. एस.पी. मेहता (संस्थापक) द्वारा हुई है। और वर्तमान समय में इसका मुख्य कार्यालय 3656 कुतुब रोड, दिल्ली में है। तथा इसकी एक मात्र ब्रान्च ई-8, पटेलनगर- गाजियाबाद (उ.प्र.) में है। मेडिकल हाऊस ने एलोपैथिक पुस्तके, आयुर्वेदिक पुस्तके होमियों पैथिक पुस्तके, स्त्री एवं बाल रोग चिकित्सा सम्बंधी पुस्तके घरेलू व स्वास्थ्य सम्बंधी पुस्तके, पुरूष गुप्त रोग एवं सैक्स सम्बंधी पुस्तकों का प्रकाशन सरल एवं हिन्दी भाषा में प्रकाशित किया है। पहले हमारी पत्रिका रसाला रोजगार (उर्दू) में छपती थी लेकिन अब पत्रिका मासिक चिकित्सा देहली के नाम से छपती है। 49 साल से पत्रिका का सम्पादन किया जा रहा है। इसके अलावा हमारे यहां पर आर्युवेदिक दवाईयां, डाक्टरी उपकरण तथा मानव शरीर रचना चार्ट उपलब्ध है।